जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के एक महीने पूरे, गृह मंत्री अमित शाह ने की सूबे से आए पंचों और सरपंचों से मुलाकात. गृह मंत्री से मिला जम्मू कश्मीर से आए करीब सौ लोगों का प्रतिनिधिमंडल, सरकार को दी समस्याओं की जानकारी. गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर के प्रतिनिधिमंडल को दिलाया भरोसा, 15 से 20 दिनों में पूरी तरह बहाल होगी मोबाइल सेवा. गृह मंत्री ने सरपंचों के साथ विकास योजनाओं पर भी की चर्चा, केंद्र के पैकेज में लोगों की हिस्सेदारी को लेकर भी माथापच्ची. देखें शतक आजतक में टॉप हेडलाइन्स.
Union Home Minister Amit Shah met a Kashmiri delegation at the North Block here on Tuesday. Twenty two village heads (sarpanch) from Kashmir, who bravely contested the panchayat elections in spite of threat to their lives from terrorists, met Shah.