जम्मू-कश्मीर में तेजी से हालात में हो रहे सुधार, जम्मू के कुछ इलाके में इंटरनेट सेवा बहाल. घाटी में आज से बजने लगेगी फोन की घंटी. कश्मीर में सोमवार से खुल सकते हैं स्कूल और सरकारी दफ्तर. चीफ सेक्रटरी बोले - 12 जिले पूरी तरह सामान्य. जम्मू कश्मीर में दो दिनों में हालात सामान्य होने का दावा, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ पानी और बिजली बहाल. जल्द खत्म हो सकती है नेताओं की नजरबंदी, सरकार ने दिए संकेत. खुफिया सूत्रों के मुताबिक – पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिशों में है जुटा. आतंकियों को दे रहा बढ़ावा.
Low-speed (2G) mobile internet services have been restored in five districts of Jammu region after remaining suspended for a fortnight, officials said on Saturday. The 2G mobile internet services have been restored in Jammu, Samba, Kathua, Udhampur and Reasi districts around midnight following an order by Inspector General of Police, Jammu zone, they said.