नीदरलैंड के हेग में कुलभूषण जाधव पर भारत की बड़ी जीत, अंतरराष्ट्रीय अदालत ने फांसी की सजा पर लगाई रोक. कुलभूषण जाधव केस में ICJ से पाकिस्तान को झटका, भारत को देना होगा काउंसलिर एक्सेस. पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट की दो टूक, कुलभूषण जाधव पर फैसले पर पुनर्विचार करने के निर्देश. ICJ के 16 में से 15 जजों ने कुलभूषण जाधव के पक्ष में दिया फैसला, अंतरराष्ट्रीय जगत में पाकिस्तान की किरकिरी. केंद्र सरकार ने ICJ के फैसले को बताई कूटनीतिक जीत, कहा- उम्मीद है जल्द वापस लौटेगा मां भारती का बेटा.