शतक आज तक में अब तक बड़ी खबरों में देखिए, #MeToo के तहत विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने आरोप लगाए हैं. आरोपों पर अकबर ने सफाई में आरोपों को बेबुनियाद बताया है. इसके बाद स्वाति मालीवाल ने बयान जारी कर पूछा कि क्या सभी महिलाएं झूठ बोल रहीं है? वहीं बॉलीवुड में महिला फिल्म निर्माताओं ने #MeToo के समर्थन किया है.
MJ akbar rejects all allegations under #metoo than Swati Maliwal asked him is all women are lair?