भूटान में गूंजा मोदी-मोदी. थिम्पू में भारतीय समुदाय ने जोश-खरोश के साथ स्वागत किया. 2 दिन के दौरे पर भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. थिम्पू के पारो एयरपोर्ट पर खुद पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री. पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर. इस दौरे पर हाइड्रो पावर और शिक्षा समेत पांच क्षेत्रों से जुड़े एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. भूटान में पीएम मोदी ने लांच किया रुपै कार्ड. देखिए शतक आजतक.
Prime Minister Narendra Modi on Saturday arrived in Bhutan for a two-day visit. PM Modi was received by his Bhutanese counterpart Dr Lotay Tshering and others on his arrival at the Paro International Airport. During this PM Modi received guard of honour at the airport. Watch Shatak Aajtak.