18 अक्टूबर तक खत्म हो जाएगी अयोध्या केस की सुनवाई. सुप्रीम कोर्ट ने आज एक बार फिर दिया डेडलाइन का हवाला. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई बोले- चार हफ्तों में फैसला आया तो होगा चमत्कार . साधु-संतों ने केस में तेजी को लेकर जताई खुशी और कहा- मुस्लिम पक्षकारों के पास नहीं बची है कोई दलील. मुस्लिम पक्षकारों ने लगाई जल्द फैसले की उम्मीद, कहा- स्वीकार होगा कोर्ट का हर आदेश. फैसले की घड़ी नजदीक आते ही फिर शुरू हुआ राम मंदिर निर्माण का बंद पड़ा काम, भरतपुर की पहाड़ी से आने लगे पत्थर. दिल्ली में NRC को लेकर सातवें आसमान पर सियासत, केजरीवाल के बयान के विरोध में BJP का प्रदर्शन. गौतम गंभीर बोले- ऐसे तो केजरीवाल को भी छोड़नी पड़ेगी दिल्ली. लेटेस्ट न्यूजअपडेट के लिए देखते रहें शतक आजतक.