महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के फैसले को लेकर विपक्ष के वार पर सरकार का पलटवार, अमित शाह बोले- जिसके पास नंबर है वो बनाए सरकार. महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायदों के बीच जारी है सस्पेंस, मुंबई में चल रही है कांग्रेस-एनसीपी की बैठक. वहीं, मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के बीच नरम पड़े शिवसेना के सुर, हटाए गए मातोश्री के बाहर लगे आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने वाले पोस्टर. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें शतक आजतक.