गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के साथ विपक्षी दलों पर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत 40 साल से आतंकवाद की पीड़ा सह रहा है, लेकिन अब नहीं सहेगा. अब अगर किसी ने हिमाकत की, तो हम घर में घुसकर मारेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी फितरत चुन-चुनकर हिसाब करने की है. ये हमारा सिद्धांत है कि घर में घुसकर मारेंगे. उन्होंने कहा कि अब घर में घुस के मारेंगे. 40 साल से आतंकवाद हिन्दुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे. मुझे सत्ता की कुर्सी की परवाह नहीं है, मुझे चिंता मेरे देश की है. मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की है.