अध्यक्ष पद से राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हैं लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगला अध्यक्ष चुने जाने तक वह पद पर बने रहने को तैयार हैं. राहुल ने पार्टी को तीन चार महीने की मोहलत दी है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष ढूंढने की नसीहत दी गई है. प्रियंका समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने आज राहुल गांधी से मुलाकात की. देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.
Rahul Gandhi has been persuaded to serve as party president for the next 3-4 months. Sources revealed he will continue as Congress president till an alternative is found. Rahul Gandhi has been authorized to make structural changes and rejig the organisation for strengthening the party. Watch video for latest news updates.