कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में कहा- कि यदि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस केन्द्र में सत्ता में आई तो उनकी पार्टी माल और सेवा कर (GST) को बदल देगी. राहुल ने किसानों को भी भरोसा दिलाया कि अगर सरकार बनी तो 15 दिनों के भीतर माफ होगा किसानों का कर्ज. गुजरात में आज कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं ने लिया हिस्सा. मीटिंग में राहुल ने दिया मंत्र. कहा बीजेपी के एजेंडे से डरने की जरूरत नहीं. किसान, नौजवान, गरीब, मजदूरों के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे. देखें दिनभर की बड़ी खबरें.
Congress president Rahul Gandhi on Monday said that if the party comes to power in 2019 Lok Sabha elections then we will simplify Goods and Services Tax(GST). He also said that Congress will also waive farmer loans. The Congress Working Committee (CWC) meeting was held in Gujarat after 58 years, where the senior leaders of the party discussed the strategy for general elections. Watch this video for the top headlines of the day.