सुशांत सिंह केस में कल अहम दिन, पटना में दर्ज FIR को लेकर रिया की अर्जी पर फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट, CBI जांच पर साफ होगी तस्वीर.सुशांत केस में आरोपों से घिरी रिया चक्रवर्ती ने वकील के जरिए जारी किया बयान, 8 जून को घर छोड़ने को लेकर सुनाई नई कहानी. रिया के मुताबिक सुशांत ने घर छोड़ने के दिए थे निर्देश, उसी दिन बहन मीतू सुशांत के साथ आई थी रहने .सुशांत की बहन प्रियंका पर रिया ने लगाए आरोप, कहा- शराब के नशे में मेरे साथ की थी अश्लील हरकत. रिया ने खारिज किया पैसों की हेराफेरी का आरोप, कहा- ED और इनकम टैक्स विभाग ने की है ITR की जांच .
Rhea Chakraborty, who has been named in a complaint by KK Singh, father of Sushant Singh, and accused of taking Rs 15 crore from him, has put out a statement, clarifying her stance on the case. Rhea has also accused sister of Sushant Singh Rajput of groping her.