नतीजों के 13 दिनों बाद भी महाराष्ट्र में जारी है सत्ता की लुकाछिपी. कल राज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी के नेता, कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा. कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी ने सरकार के फॉर्मूले पर की माथापच्ची, कहा- जल्द आएगी अच्छी खबर. बीजेपी के एलान के बाद बिफरी शिवसेना, संजय राऊत ने दी चुनौती- बहुमत जुटाकर दिखाएं सहयोगी पार्टी. कल शिवसेना के विधायकों की भी होगी बैठक, सरकार बनाने के फॉर्मले पर माथापच्ची करेंगे उद्धव ठाकरे. NCP का डर दिखाकर BJP से बारगेन कर रही शिवसेना को झटका, पवार की दो टूक- हमें विपक्ष का जनादेश, NDA बनाए सरकार. RPI ने भी उद्धव की उम्मीदों पर फेरा पानी, कहा- दोबारा चुनाव मंजूर लेकिन मंजूर नहीं होगा शिवसेना का सीएम. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें शतक आजतक.