मुंबई के कूपर अस्पताल में करीब पांच घंटे तक सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम चला. पांच डॉक्टरों की टीम ने सिद्धार्थ के मौत के वजहों की जांच की, लेकिन आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. आज अस्पताल में ही रहेगा सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर, कल हो सकता है उनका अंतिम संस्कार. सिद्धार्थ शुक्ला की खबर सुनते ही उनके घर पर उमड़ी उनके चाहने वालों की भीड़, कई टीवी के सितारे औक उनके दोस्त श्रद्धांजलि देने पहुंचे. फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सुपर स्टार से लेकर टीवी स्टार यही कह रहे है यकीन नहीं होता कि टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं रहे. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.
Famous television actor and Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla died of a sudden heart attack today, September 2. Cooper Hospital, Mumbai has confirmed his death. He was 40. Hospital sources said he took some medicine before sleeping and didn't wake up. Later, the hospital confirmed that he passed away due to a heart attack. The postmortem is on at Cooper Hospital and the body will be discharged tomorrow. Late Sidharth Shukla's mortal remains will be kept at the Cooper Hospital following his postmortem and therefore, his last rites will most likely be performed tomorrow. Watch this episode.