हरियाणा-दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर युवक का शव मिलने से दहशत फैल गई है. युवक की बेरहमी से की गई हत्या है. सुबह-सुबह सिंघु बॉर्डर पर पुलिस बेरिकेड से लटका मिला युवक का शव. शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले. मृतक युवक करीब 35 साल का बताया जा रहा है. अभी तक युवकी की शिनाख्त नहीं हुई है. सिंघु बॉर्डर पर बेरिकेडिंग पर शव लटका मिलने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने हंगामा कर दिया है. सिंघु बॉर्डर शव मिलने की खबर के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. प्रदर्शनकारियों के हंगामे से पुलिस को कार्रवाई में मुश्किल का करना पड़ रहा सामना. देखें वीडियो.
35-year-old hacked to death at Singhu border. Hand chopped off left to die at farm stir site. Farmer union distances themselves. The bone-chilling gruesome incident has sent shockwaves. An FIR has been registered against an unknown person. The incident has caused a huge outrage among the farmers who were initially not allowing the police to visit the site. Watch the video to know more.