भारत बंद के साथ किसान आंदोलन का 13वां दिन आज है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हैं. केंद्र सरकार के साथ छठे दौर की बातचीत किसानों के साथ प्रस्तावित है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ करीब 35 किसान प्रतिनिधियों की बातचीत होगी. वहीं किसानों के साथ प्रस्तावित बातचीत से पहले हरियाणा के सीएम से कृषि मंत्री ने मुलाकात की. वहीं राहुल गांधी, शरद पवार और सीताराम येचुरी समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेता शाम 5 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. चार घंटे के भारत बंद के बाद शाम को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का मसाल जुलूस निकला. भारत बंद में लेफ्ट की पार्टियां भी शामिल हुईं. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.
While farmers and the Opposition parties blocked national highways and key roads at several places in Punjab and Haryana disrupting traffic, normal life largely remained unaffected. Watch video to know more.