सुशांत सिंह राजपूत का एक नया वीडियो सामने आया है. पिछले साल अप्रैल में घर पर रुद्राभिषेक और काल सर्पदोष की पूजा कराई थी. नासिक के त्रयंबकेश्वर से आए 13 पंडितों ने सुशांत के घर पर पूजा करवाई थी, ब्राह्रणों को कराया था भोजन. सुशांत के घर पूजा करने वाले पंडितों से आजतक ने की बातचीत कि कहा- रिया को नहीं जानते. सुशांत केस में कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. शनिवार को महाराष्ट्र सरकार ने हलफनामा दाखिल किया. देखें वीडियो.