रानी झांसी के किले से योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा इंटरव्यू, 80-20 के फॉर्मूले पर बोले- हमें वोट देने वाले 80 फीसदी, माफिया राज चाहने वाले 20 फीसदी. आजतक पर योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर सीधा हमला, बोले- सत्ता में लूट के लिये चाचा भतीजा बराबर के भागीदार, करहल में मिलेगी करारी शिकस्त. योगी ने कहा- एसपी राज में दंगों की आग में जला यूपी, समाजवादी पार्टी में सिर्फ और सिर्फ पेशेवर दंगाई. आजतक से बातचीत में ओवैसी पर भी योगी का हमला, कहा- ओवैसी जैसे लोग देश में करते हैं कठमुल्लापन का समर्थन. देखें शतक आजतक.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Thursday clarified that his '80-20' comment was aimed at the voting percentage. "We won 80 percent votes in the last elections. Those who are voting for us are 80 percent.