पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में नरेंद्र मोदी पर हमला कर रही थीं, तो उनके गढ़ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ हुंकार भर रहे थे. योगी ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार आई तो TMC के गुंडे तख्ती लगाकर घुमेंगे. योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को पुरूलिया में उतरने की इजाजत ना मिलने पर वे सड़क के रास्ते वहां पहुंचे थे. पुरूलिया में टीएमसी ने योगी आदित्यनाथख के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.