पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के तौर पर सीएम ममता बनर्जी कल शपथ लेंगी. उन्होंने दिलीप घोष और सौरव गांगुली समेत कई दिग्गों को निमंत्रण दिया है. बंगाल में जारी हिंसा पर घमासान जारी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र पर ममता बनर्जी को विश्वास नहीं है. वहीं ममता बनर्जी ने बंगाल हिंसा पर बैठक बुलाई है. अधिकारियों के साथ एक्शन प्लान पर चर्चा की है. बंगाल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है. बीजेपी बुधवार को देशभर में बंगाल हिंसा पर धरना प्रदर्शन करेगी. 2 मई के बाद बंगाल में अब तक 9 कार्यकर्ता जान गंवा चुके हैं. देखें शतक.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has called an urgent meeting with the Kolkata police commissioner, Bengal Police DG, home secretary, and chief secretary today over the post-poll violence in the state. BJP national president J P Nadda arrived in Kolkata Tuesday and met with party workers allegedly affected by the post-poll violence. Watch this episode of Shatak AajTak.