असम में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, जनता से किए तमाम वादे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र. असम में विकास के गति की तय की दिशा. जेपी नड्डा ने कहा- असम में सुरक्षा और विकास बीजेपी का है कमिटमेंट, NRC का किया जिक्र, कहा- घुसपैठियों को करेंगे बाहर. जेपी नड्डा बताया- बीजेपी ने मिशन ब्रह्मपुत्र के तहत असम को सैलाब की तबाही से बचाने का बनाया है प्लान. देखें शतक आजतक.
BJP president JP Nadda released the party's Assam manifesto at an event in Guwahati, says, "It's time to take a big leap in the next five years". BJP's Assam manifesto has 10 commitments, says JP Nadda while releasing the manifesto.