यूके यानी इंग्लैंड में गुरुवार 8 जून को चुनाव होने जा रहे हैं. यह चुनाव ऐसे समय पर हो रहे हैं, जब कुछ ही महीनों में ब्रेग्जिट की अमली जामा पहनाया जाना है. हाल में लंदन में हुई आतंकी घटनाओं के बावजूद भी चुनाव नहीं टाले गए हैं, यह वहां के लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है. चुनाव में भले जो पार्टी जीते और भले जो प्रधानमंत्री बने, सबसे बड़ी चुनौती तो ब्रेग्जिट के बाद देश को एकजुट रखने की ही होगी. इसी पर देखिए हमारा खास कार्यक्रम श्वेतपत्र.