आपने गौर किया होगा कि पिछले कुछ दिनों से देशभर से हार्ट अटैक से जुड़े वीडियो आ रहे हैं जिन्हें देखकर देश के लोग हैरान भी हैं और परेशान भी. इन सब वीडियो में एक बात जो सबसे कॉमन है वो है कम उम्र में हार्ट अटैक का आना और कुछ ही देर में मृत्यु हो जाना. हार्ट अटैक आने पर जान कैसे बचाएं? श्वेता सिंह के साथ देखिए कम उम्र में दिल के दौरों पर 'श्वेतपत्र'.