युवाओं का रुख जिस तरफ हो जाता है इतिहास भी उसी तरफ मुड़ जाता है. अगर सबसे ज्यादा युवाओं वाला राज्य अपने सबसे आक्रामक चुनाव के दौर से गुज़र रहा हो तो नौजवानों की भूमिका मुद्दों और वोटों से कहीं अधिक हो ही जाती है. पश्चिम बंगाल के चुनावों में अगर इस समय सबसे ज्यादा बेचैनी है तो इसलिए क्योंकि इसमें वहां के युवाओं की आकांक्षांएं शामिल हैं और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए वो बेहद जरूरी बन चुके हैं. क्या है बंगाल के नौजवानों के मुद्दे, सरकार से क्या हैं उनकी उम्मीदें, देखें श्वेतपत्र, श्वेता सिंह के साथ.
Youth are playing important role in Politics. West Bengal is not an exception. Youth definety will decide who is going to form a government. Aajtak has interviewed several youths that what they are expecting from the government. What are their basic issues, What are their ambitions? Watch Aajtak election special Shwet Patra, in this video.