कहते हैं कि महिलाओं को समझना या उनके मन की बातों को बूझना नामुमकिन है. लेकिन इस बार सारी राजनीतिक पार्टियों का प्रयास यही है. दरअसल कुल मतदाताओं में 49 प्रतिशत होने के कारण वो बहुत निर्णायक हैं. ममता बनर्जी अभी तक अपनी महिला मतदाताओं पर बैंक करती रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी की ताकत महिला मतदाता ही रही हैं. तो इस बार पश्चिम बंगाल में महिलाएं किस पर दांव लगाने वाली हैं, आइए उनके मन की बात जानने की कोशिश करते हैं. चुनाव दर चुनाव पुरुषों से अधिक संख्या में बंगाल की महिलाएं वोट देती रही हैं. इसीलिए देखिए कैसे बंगाल का चुनावी मैनिफेस्टो इस बार महिलाओं पर ही केंद्रित है. देखें श्वेतपत्र, श्वेता सिंह के साथ.
Understanding women voters in West Bengal is still a difficult task for political parties. In the assembly election of 2021, the women voter seems to be getting some extra attention in West Bengal. Women are playing a decisive role in the polls. In this episode of Shwet-Patra, we will try to find out what are the issues among women in the West Bengal Assembly election 2021, watch this report to know.