आजतक के स्पेशल शो "सो सॉरी" का यह एपिसोड राहुल गांधी की 'टी-शर्ट' पॉलिटिक्स पर आधारित है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले दिनों इतनी कड़ाके की ठंड के बीच भारत जोड़ो यात्रा में अपने 'टी-शर्ट' लुक को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. यहां तक कि इस पर शोध करने को लेकर भी मुद्दा उठाया जा चुका है. जरूर देखें ये वीडियो.
This episode of Aajtak's Special "So Sorry" is based on the Rahul Gandhi's 'T-shirt' politics. Notably, Rahul Gandhi has been into headlines in last days due to his 'T-Shirt' look in Bharat Jodo Yatra amid such chilled winters. Even there was an issue raised for doing research on it.