14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार आजतक का खास शो 'सो सॉरी' भी बाल दिवस पर आधारित है जिसमें राजनेताओं का बाल रूप दिखाया गया है. इसमें अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ खिलौने खेलते दिख रहे हैं तो वहीं स्कूल ड्रेस में मोदी-केजरीवाल का लुक भी काफी क्यूट है. देखें वीडियो.
This episode of So Sorry is based on Children's Day and the childish look of the political leaders including Prime Minister Narendra Modi, Arvind Kejriwal, Yogi Adityanath, Rahul Gandhi. Watch this video.