देश का आम बजट (Budget 2024) जल्द पेश होने वाला है. आम और खास सभी को हर बार की तरह ही इस बार भी इस केंद्रीय बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. क्या हो अगर आम आदमी वेबसीरीज पंचायत में गाए 'ए राजाजी' के अंदाज में पीएम मोदी से बजट को लेकर अपनी उम्मीदें बताए. जानने के लिउ देखें सो सॉरी की ये गुदगुदाने वाली पेशकश.