वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश होने वाला है. सोमवार को आर्थिक समीक्षा (Economic Survey) के बाद मंगलवार को मोदी सरकार अपना दसवां बजट और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करने वाली हैं. इस बार बजट के खास होने की उम्मीद की जा रही है और हर वर्ग के लोगों की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं. लगभग हर वर्ग को मोदी सरकार के इस बजट से अपने लिए आस है. 2022 के बजट में किसे राहत मिलेगी और किसे निराशा, ये तो 1 फरवरी को ही पता लगेगा लेकिन उससे पहले हम लेकर आए हैं 'पुष्पा' स्टाइल में सो सॉरी का ये एपिसोड. देखिए.
The budget for the financial year 2022-23 will be presented on February 1. After the Economic Survey on Monday, the Modi government will announce its tenth budget on Tuesday. Amid all the expectations, we are here with a new episode of So Sorry on how the budget could be in the iconic 'Pushpa' style.