साल 2024 सियासत के लिहाज से काफी गहमागहमी वाला रहा. लोकसभा के अलावा कई राज्यों के विधानसभा चुनाव इस साल हुए. कुल मिलाकर NDA गठबंधन विपक्ष के इंडिया ब्लॉक पर भारी रहा. नए साल 2025 में भी सियासी तपिश दिखने के आसार हैं. नेता कैसे मना रहे हैं न्यू ईयर? देखें सो सॉरी का लेटेस्ट एपिसोड.