सो शायरी की खास पेशकश में देखिए, जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उद्धव ठाकरे के लिए गाया- लड़ते-लड़ते प्यार हम ही से कर बैठे. दरअसल लंबे वक्त से महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना चुनावी गठबंधन से इनकार करते रहे. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी में तंज कसे और आरोप भी लगाए. लेकिन चुनाव के कुछ वक्त पहले अमित शाह ने संबंधों की ऐसी सर्जरी की, कि दोनों ही न-न करते फिर गठबंधन कर बैठे. ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव 2019 तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी रहेगा.
Watch in special episode of So Shayari, Amit Shah sings- ladte ladte pyaar hami se kar baithe to Uddhav Thackeray after alliance. Actually from a long time the BJP and the Shiv Sena in Maharashtra denied the electoral alliance. Both made statements and allegations against each other. But sometime before the election, BJP President Amit Shah had done such surgery for the relationship, then both of them made alliance.