सो शायरी के इस एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट का चुटीले अंदाज में गुणगान किया है. मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपना आखिरी बजट पेश किया था. इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की. जहां एक ओर किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया, तो दूसरी ओर मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में छूट दी. साथ ही प्रियंका गांधी की पॉलिटिकल एंट्री पर भी चुटकी ली. शो शायरी का यह एपिसोड इसी पर आधारित है.
This episode of So Shayari focuses on the interim Budget 2019 and the political entry of Priyanka Gandhi as Congress General secretary. PM Narendra Modi in his budget speech has said that the interim budget touches all sections of the society. A big relief for middle class as government announced income tax exemption for those who have annual income upto Rs 5 Lakh. Watch the hilarious take of PM Modi in this video.