बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही काउंटडाउन की शुरुआत हो चुकी है. टीएमसी और बीजेपी समेत सभी दलों के बीच करो या मरो जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच चर्चित चेहरों और हस्तियों को अपने दलों में शामिल करने की कवायद भी शुरू हो गई है. साथ ही जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. यानी चुनावी बिसात पर शह और मात का खेल शुरू हो चुका है. ममता बनर्जी फ्रंटफुल पर बैटिंग करते हुए हर मोर्चे पर सामने से आए रहे सियासी वार से निपट रही है, तो बीजेपी भी मिशन बंगाल को पूरा करने हर दांव खेलने को तैयार है. अब इस सियासी जंग का नतीजे तो 2 मई को ही सामने आएंगे, लेकिन आप देखिए सो सॉरी की ये गुदगुदाती पेशकश.