उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव पर सबकी नजरें लगी हुई हैं. आजमगढ़ को सपा का गढ़ और मुलायम परिवार का मजबूत दुर्ग माना जाता है. वहीं, इस सीट पर बसपा की भी पकड़ मानी जाती है. लेकिन अब मोदी लहर में बुलडोजर बाबा योगी से भी सीधी टक्कर है. इस पर देखें सो सॉरी का खास एपिसोड.
This episode of So Sorry is in a witty manner how political leaders are going to contest the Uttar Pradesh by-elections and how nervous they are about their direct fight with the bulldozer Baba Yogi.