दिल्ली में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण के कारण इंसान हो या अन्य जीव, सभी का दम घुट रहा है. इस सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोगों को प्रदूषण की मार से बचने के लिए गाजर खाने की सलाह दी है. इसी पर देखिए सो सॉरी का ये खास एपिसोड.
As the pollution level in Delhi peaked to a three-year high. Union Minister for Health Harsh Vardhan advised to eat carrots to stay away from pollution-related diseases. Watch this episode of So Sorry.