प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से जनसंख्या विस्फोट का मुद्दा उठाया था. उन्होंने छोटे परिवार रखने वाले लोगों की तारीफ करते हुए कहा था कि यह भी देशभक्ति है. अगली जनगणना साल 2021 में होनी है हालांकि, दुनियाभर में तमाम जनसंख्या घड़ियां चल रही जो हर सेकेंड की आबादी बता रही है. बढ़ती जनसंख्या पर देखिए सो सॉरी.
Prime Minister Narendra Modi have addressed over the issue of population boom in India from Red Fort on 15th of August. PM Modi said that those who keeps their family small, is also a sort of patriotism. Watch what our Prime Minister Modi has to say on the issue of population boom in India. Enjoy this episode of So Sorry.