मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपना आखिरी बजट पेश कर दिया. इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की. जहां एक ओर किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया, तो दूसरी ओर मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में छूट दी. सरकार का मानना है कि महंगाई के बोझ से जूझ रहे टैक्सपेयर्स को इससे सालाना 12 हजार 500 रुपये की बचत होगी. केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस इनकम टैक्स छूट का फायदा 3 करोड़ मध्यवर्गीय करदाताओं को मिलेगा. इसी मुद्दे पर देखिए सो सॉरी...
Modi government presented its interim budget in Parliament on Friday. This is the last budget of the current NDA government. Interim Finance Minister Piyush Goyal made several big announcements in the budget-- announcements that will interest everyone from farmers and unorganised sector workers to filmmakers in Bollywood. The latest edition of So Sorry programme is a hilarious take on the budget. Watch full video of So Sorry.