पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दाम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. महंगाई का आलम ये है कि सब्जियों में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. कहीं टमाटर की लूट हो रही है, तो कहीं टमाटर की सुरक्षा में पहरेदार बिठा दिए गए हैं. टमाटर की बढ़ती कीमत पर देखिए सो सॉरी की खास पेशकश.