यूपी जहां 2017 चुनाव के मुहाने पर खड़ा है वहीं सूबे के सीएम अखिलेश और राज्य की सत्तासीन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यानी चाचा-भजीते के बीच तकरार का सिलसिला बरकरार है. वहीं पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव एक तरफ अपने भाई शिवपाल तो दूसरी तरफ बेटे अखिलेश का हाथ थामे खड़े हैं. देखिए सो सॉरी की खास पेशकश.