Tata Sons अब Air India की नई मालिक बन गई है. कंपनी ने इस सरकारी एयरलाइंस के लिए सबसे अधिक 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई. Air India की शुरुआत 1932 में टाटा ग्रुप ने ही की थी. जे. आर. डी. टाटा (JRD Tata) जो खुद एक कुशल पायलट थे, उन्होंने Tata Airlines के रूप में इसे शुरू किया था और अब एक बार फिर Air India, Tata के हाथों में आ गई है. इस पर देखें सो सॉरी की खास पेशकश.
This edition of the So Sorry features, Air India's return to Tata Sons. Tatas won the bid for acquiring debt-laden state-run national carrier Air India offering Rs 18,000 crore for acquiring 100 per cent shareholding. Watch So Sorry video.