जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं, चुनावी गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. चाहे वह बालाकोट एयर स्ट्राइक का मुद्दा हो या बेरोजगारी का या फिर किसानों की समस्याओं का. विपक्ष इन सभी मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरना चाह रहा है. लेकिन बीजेपी ने पुलवामा हमले के बाद की गई एयर स्ट्राइक के बाद सारे मुद्दों को दरकिनार कर राष्ट्रवाद को अपनी चुनावी रणनीति की तरह इस्तेमाल कर रहा है. यूपी में हुए सपा-बसपा गठबंधन हो चाहे प्रियंका गांधी का चुनावी दौरा सबके निशाने पर मोदी ही हैं. हर राजनीतिक दल मोदी को केंद्र की राजनीति से हटाना चाहते हैं. इसी पर आधारित है हमारा आज का कार्यक्रम सो सॉरी.
With less than a month left for Lok Sabha elections, Opposition party leaders are not leaving any chance to attack Narendra Modi led BJP government. From asking questions on Balakot airstrike to farmer issues to unemployment, each and every issue is a weapon for them. But Modi government has stepped up their game by choosing nationalism over everything else. The latest episode of So Sorry is a hilarious take on SP BSP alliance, Congress and other parties uniting against PM Modi in Uttar Pradesh. Watch the video for more.