यूं तो नेताओं को संसद में राजनीति ही करते देखा जाता है, लेकिन हाल ही में भारतीय गणतंत्र के इस मंदिर में भावनाएं भी दिखीं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा में विदाई का मौका था. इस दौरान अपने भाषण में बोलते-बोलते पीएम मोदी रो पड़े. आजाद के विदाई भाषण में पीएम मोदी ने उनसे अपने अनुभवों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने गुलाम नबी की दोस्ती का याद करते हुउ उन्हें सैल्यूट भी किया. इसी पर आधारित है हमारा आज का सो सॉरी की ये एपिसोड.