पूरा देश इस बार 71 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभक्ति का जोश पूरे देश की अवाम में बह रहा है. इसी बीच सो सॉरी में जानें कि अगर नेताओं को भी झांकियां बनानी होतीं तो वो किस तरह की होतीं. पीएम मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने कुछ इस तरह बनाईं झांकियां. सो सॉरी में देखिए हमारी खास पेशकश अभी तो सिर्फ झांकी है.
The latest episode of So Sorry is a hilarious take on the tableaux presented by Narendra Modi, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal and several other leaders during Republic Day parade. Watch So Sorry for more details.