महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश को स्वच्छ भारत मिशन के तौर पर कामयाब बनाने पीएम मोदी दिल्ली के पुलिस थाने में खुद झाड़ू लगाने से लेकर काशी के घाट की सफाई के लिए खुद हाथों में फावड़ा तक चला चुके हैं. स्वच्छता मिशन में प्रधानमंत्री खुद उतरे तो देश के लोगों को भी इससे प्रेरणा मिली और देखते-देखते स्वच्छता आंदोलन जनआंदोलन बन गया. गांधी जयंती पर सो सॉरी की खास पेशकश में देखिए रॉकस्टॉर के तौर पर मोदी की सफाईगीरी का संदेश.
This episode of So Sorry is a hilarious take on Prime Minister Narendra Modi flagship scheme Swachh Bharat Mission. Watch, how he spreads awareness on cleanliness on both national and international platform. On the occassion of 150th anniversary of Mahatma Gandhi, watch the rockstar avatar of our beloved PM.