भारतीय सिनेमा में अभिनेता कमल हासन के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सुपर स्टार रजनीकांत ने संबोधन में राजनीतिक लाइन को लेकर कई तरह के संकेत दिए. रजनीकांत के संबोधन के बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों अभिनेता, कमल हासन और रजनीकांत, तमिलनाडु की राजनीति में साथ मिलकर काम कर सकते हैं. इसी मुद्दे पर सो सॉरी का ये एपिसोड आधारित है. देखें रजनीकांत-कमल हासन का लुंगी डांस.
Speculations are rife that actors-turned-politicians Rajinikanth and Kamal Haasan likely to join hands in Tamil Nadu. The reports of a possible political alliance between Rajinikanth and Kamal Haasan have left AIADMK, DMK on tenterhooks. This episode of So Sorry is a hilarious take on the possible alliance between Rajinikanth and Kamal Haasan. Watch the video here.