कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यारी पूरी दुनिया ने हाउडी मोदी के कार्यक्रम में देखी. दुनिया ने देखा कि कैसे पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप इस दौरान एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. इतना ही नहीं अमेरिका के मंच से मोदी और ट्रंप ने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद पर निशाना साधा और ये दिखाया कि दोनों ही नेता एक साथ खड़े हैं. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की इसी दोस्ती के ऊपर देखिए सो सॉरी का ये एपिसोड.
Few days back whole world witnessed the solid friendship of Prime Minister Narendra Modi and American President Donald Trump in Howdy Modi organised in Houston. Both the leaders hailed each other during the program. Modi and Trump also talked about fighting against islamic terrorism. Watch this episode of So Sorry on the friendship of Modi and Trump.