भारत कोरोना वायरस के खिलाफ आरपार की जंग लड़ रहा है. देश में पहले 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान हुआ, जिसे बाद में बढ़ाकर 40 दिनों का कर दिया गया. लेकिन कोरोना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. 'कोरंबो' पूरे भारत में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है. लेकिन 'कोरंबो' को इसके लिए 'मिस्टर इंडिया' को हराना होगा! तो आखिर कौन है ये 'कोरंबो' और 'मिस्टर इंडिया'? जानने के लिए देखें सो सॉरी का यह मजेदार एपिसोड.
The country is giving a tough fight to coronavirus. Lockdown has played a vital role in the fight against the virus. In this episode of So Sorry, you will watch how lockdown is giving a tough fight to the virus. Watch video.