लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने 'संकल्प पत्र' में तमाम पहलुओं को छूने की कोशिश की है जिनमें किसान से लेकर व्यापारी और राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर जनकल्याण तक शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को ऐतिहासिक बताते हुए NYAY जैसी गरीबी हटाने की योजना तथा लाखों युवाओं को रोजगार देने जैसी कई बड़ी घोषणाएं की है. किसका मेनिफेस्टो बेहतर है, इसी मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच हुई बहस पर आधारित है सो सॉरी का ये ऐपिसोड- चुनावी मोहब्बतें.
This episode of So Sorry is a hilarious take on PM Narendra Modi and Congress president Rahul Gandhi discussing their manifestos for the Lok Sabha elections 2019. Notably, both Congress and Bharatiya Janata Party have already released their manifestos announcing big sops for the public. While the BJP manifesto termed as Sankalp Patra focused on agrarian distress and national security, Congress manifesto talked about NYAY scheme and employment for the youth. Watch this video.