'सोशल मीडिया @ आज तक' में बात उस वायरल वीडियो की, जो चौंकाता है, समाज की कड़वी सच्चाई बताता है और परेशान भी करता है. इस वीडियो को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी कहानी गढ़ी और हर कहानी समाज को तोड़ने वाली है. इनमें से कौन सी कहानी सच है या इस वीडियो की असली कहानी क्या है? देखिए इस वायरल वीडियो का पूरा सच.