कितना अच्छा हो कि घर-पार्टी और तमाम दूसरे कार्यक्रमों में बर्बाद होने वाले खाने से किसी भूखे का पेट भरा जा सके. ये ख्याल सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज की शक्ल में सामने है. ये मैसेज कहता है कि कहीं भी खाने की बर्बादी हो तो सिर्फ एक फोन नंबर मिलाइए. क्या है ये मैसेज और क्या है इसकी हकीकत 'आज तक' ने इसकी पड़ताल की.