राहुल गांधी को को लगता है कि राफेल के रूप में उन्हें मोदी और मोदी सरकार के खिलाफ रामबाण मिल गया है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार के लपेटे में लिया और लगे हाथ उन्हें नसीहत भी दे डाली कि अगर उनके पास सवालों के जवाब नहीं हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.
Clear-cut case of corruption’: Rahul Gandhi attacks PM Modi, govt over new Rafale report.